सुर्खियां

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कोटा में कैंडल जलाकर दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजली, प्रबल प्रताप जूदेव हुए शामिल

कोटा – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बर्बर आतंकवादी हमले में दो दर्जन से अधिक निरीह पर्यटकों को मौत के विरोध में बुधवार 23 अप्रैल को फोटा में विरोध प्रदर्शन करते हुए है हमले में मारे गये पर्यटकों को जय स्तंभ नका चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धजलि दी गई।

पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने कायरना हरकत की है। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और 26 बेकसूर लोगो की जान ले ली उनके परिवार से उन्हें जुदा कर दिया। ‘ हमले को लेकर लेगों में भारी गुस्सा है। नगरवासी एवं भारतीय जनता पार्टी ने एकत्रित होकर जय स्तंभनाका चौक पर आतंकीयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। आज नगर पंचायत कोटा जिसमें भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश के मंत्री श्री प्रबल प्रताप जूदेव जी एवं जिला अध्यक्ष श्री मोहित लाला जायसवाल जी वरिष्ठ नेता श्री रामलाल साहू जी निवर्तमान मंडल अध्यक्ष महाराज सिंह नायक जी वर्तमान मंडल अध्यक्ष श्री बजरंग जयसवाल जी एवं नगर के उपाध्यक्ष प्रदीप कौशिक जी एवं महामंत्री सुलेश पांडे जी और पार्षद प्रतिनिधि बाबा गोस्वामी जी और नगर के जनप्रतनिधि जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!