
बिलासपुर – एलसीआईटी :एनइपी 2020 के अनुसार एसईसी के तहत बैंकिंग ऑपरेशन विषय पर शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्धता प्राप्त संस्था एलसीआईटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस के डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्किल इनहांसमेंट कोर्स के लिए विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज देने के लिए बैंकिंग ऑपरेशन विषय पर सीरीज का आयोजन किया I डीन शेख आदिल डल्ला ने बताया की वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का उद्येश्य “शिक्षा केवल किताबों तक सीमित न हो बल्कि प्राप्त ज्ञान को व्यहवारिकता में लाना आवश्यक है ” को पूरा करने हेतु समय की मांग को पूरा करने के लिए शैक्षणिक पद्धति में परिवर्तन किया गया है I शिक्षा पद्धति को क्लासरूम के साथ साथ प्रायोगिक रूप में भी अंगीकृत किया जा रहा है I

इसी तारतम्य में बैंकिंग ऑपरेशन विषय को सार्थक करने हेतु क्लासरूम के साथ ही विभिन्न बैंकों में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया जिनमे प्रमुख बैंक ऑफ़ इंडिया , कैनरा बैंक एवं एचडीएफसी रहे जहा विद्यार्थियों को सामान्य बैंकिंग प्रक्रिया को समझाया गया और ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी भी दी I इसी कड़ी में गेस्ट लेक्चर का भी आयोजन किया गया जिसका विषय ” मनी इन मोशन : एक्सप्लोरिंग द इंजन रूम ऑफ़ बैंकिंग ” जिसमे मुख्य वक्ता श्री रूपम अग्रवाल (ब्रांच मैनेजर एसबीआई सरकंडा ब्रांच )रहे I उन्होंने बहुत ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों को विषय पर प्राचीन समय से लेकर वर्तमान तक मनी के ट्रांसफर की जानकारी दी I

संस्था की प्राचार्या डॉ अर्चना शुक्ला ने मुख्य वक्ता को धन्यवाद देते हुए उपस्थित सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाये दी एवं एवं कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सभी नियमो का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना है I कार्यक्रम में सेक्रेटरी श्री उपकार राय , प्राचार्या डॉ अर्चना शुक्ला , उप प्राचार्य श्री अभिनव पॉल सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे I कार्यक्रम का संचालन सुश्री शादिया खानम अली ने किया एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के प्राध्यापक श्रीमती किरण कौर राणा ,श्री अनुज बाजपेयी ,सुश्री वन्तिका श्रीवास्तव ,श्री राम रतन मिश्रा , श्री अभिनव दीक्षित सुश्री हर्षा तिवारी ,सुश्री रितिका रॉय एवं श्रेयांश तिवारी टेक्निकल प्रभारी का योगदान सराहनीय रहा I
