
कोटा – आज दिनोंक 25.04.2025 को सेजेस अंग्रेजी माध्यम करगीकला में कक्षा 1 ली से 11वीं तक के सभी गृह परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये। जिनमें हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी शिक्षक, शिक्षका एवं प्राचार्य तथा बहुतायत मात्रा में पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के छायाचित्र की औपचारिक पूजन से किया गया। परीक्षा परिणाम 1 ली से 4थी, एवं 6वीं, 7वीं एवं 11वीं शत प्रतिशत रहा। इसमें कक्षा 1 ली में अक्षय कुर्रे 96.7% कक्षा 2री में प्रत्यक्ष गेंदले 99.9% कक्षा उरी अखिल यादव 82.4% कक्षा 4थी तुमंग साहू 98% कक्षा 6 वीं मनजीत तिवारी 85% कक्षा 7वीं जान्वी साहू 92% कक्षा 9वीं तमन्ना साहू 83.5% कक्षा 11वीं पायल सोनी 85.2% अर्जित कर प्रथम स्थान पर रहे। उपप्राचार्य श्रीमती किशोरी केरकेट्टा एवं वरिष्ठ व्याख्याता श्री अश्विनी पांडेय ने छात्र/छात्राओं को शुभकामना देते हुये लक्ष्य निर्धारण का संदेश दिया। पालक वर्ग से श्री आनंद बिहारी सोनी ने शालेय क्रियाकलाप, अध्यापन एवं अनुशासन की सराहना करते हुये प्राचार्य श्रीमती पार्वती चेल्से को उत्कृष्ट शाला प्रबंधन एवं परीक्षा परिणाम के लिये बधाई दिया। अंत में शाला की प्राचार्य श्रीमती पार्वती चेल्से ने सभी बच्चों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिये बधाई देते हुये सभी पालकों का आभार व्यक्त किया।
