
नेवसा – जनपद पंचायत बिल्हा के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 2 से जनपद पंचायत सदस्य भाजपा अधिकृत प्रत्याशी कमला देवी विजय साहू का जनसंपर्क जारी है। हर दिन सुबह से लेकर लेकर रात तक बेलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 02 के प्रत्याशी कमला विजय साहू ने अपने धुआंधार जनसंपर्क करते हुए डोर टू डोर जाकर लोगों से चुनाव प्रचार में जनसंपर्क करके आमजनता से आशीर्वाद ले रहे है। बड़े बुजर्गो और महिलाओं से प्यार और आशीर्वाद लेकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है। कमला ने आज सुबह कडरी ,नेवसा के आसपास जनसंपर्क किया ।
उन्होने बड़े छोटे सभी मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । कमला देवी ने कहा कि अगर उनकी जीत होगी तो मैं हर परिस्थिति में आपके बीच उपस्थित रहूंगी छोटे बड़े काम में मै जनता के साथ आगे होकर चाहे शिक्षा हो स्वास्थ हो या अन्य मूलभूत सुविधा पूरा कराने का प्रयास करूंगी और आपके विश्वास में खरा उतरूंगी कहकर अपने जीत लिए वोट का सहयोग और समर्थन मांगा।

युवा सशक्त महिला वर्ग होने का मिल रहा लाभ
बता दे कमला देवी को युवा, समाजिक, मिलनासर होने का लाभ मिल रहा है।चूंकि कमला देवी जिनकी पैठ महिलाओ वर्ग ज्यादा हैं और जोश जज्बे जुनून से भरे हुए है।जिसके कारण गांव वालो ने मन बनाया है कि गांव का विकास और आवाज बुलंद करने वाले को ही जिताया जाए। कमला देवी का कहना है कि गांव के लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है। जिसके कारण उनको भी आमजनों के बीच जाने में अच्छा लग रहा है।
कमला विजय साहू ने कहा कि शासन की हर योजना का पात्र लोगों को मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा कमला देवी विजय साहू को उनकी लोकप्रियता का भी लाभ मिल रहा है। और हर वर्ग के लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहा है