सुर्खियां

प्राथमिक व मिडिल स्कूल नेवसा समन्यक रामपुरी ताम्रकार के जन्मदिन पर न्योता भोज में शामिल हुए विकासखंड अधिकारी पहुंचे सुनीता ध्रुव

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नेवसा के शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवसा में न्योता भोज के तहत बच्चों को पौष्टिक भोजन कराया गया व रुमाल वितरण किया गया । प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत विकासखंड बिल्हा के संकुल केंद्र बेलतरा के अंतर्गत नेवसा के प्राथमिक शाला पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संकुल सामन्यक रामपुरी ताम्रकार के जन्म दिवस पर न्योता भोजन कराया गया।

संकुल समन्वयक रामपुरी ताम्रकार ने माता-पिता को जन्म दिवस को स्कूल में मनाने का अनुरोध किया जिसे माता-पिता ने स्वीकार कर लिया। साथ ही न्योता भोजन का आश्वासन दिया। संकुल समन्यक रामपुरी ताम्रकार का सर्वप्रथम बर्थ डे केक काटकर बच्चों को स्वादिष्ट भोजन व मीठा खिलाकर सभी विद्यार्थियों को रुमाल गिफ्ट किया किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव, ग्राम पंचायत सरपंच भारत लाल कश्यप, उप सरपंच रमादेवी, पंच प्रहलाद यादव, शाला विकास समिति के सदस्यगण व पंच गण, प्रधान पाठक वृंदा दास मानिकपुरी, शिक्षक एवं शिक्षिका में खुशी मरावी, राकेश कश्यप, रजनी धीरवी, दुर्गा दत रजक, श्याम कुमार पटेल, परमेश्वर प्रधान, चमेली खारसे, कविता चंदेल आदि उपस्थित थे।


विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता ध्रुव ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह से आयोजन होते रहने चाहिए। छात्रों को कुपोषण से मुक्ति के लिए यहां बहुत ही सराहनीय कदम है।

Back to top button
error: Content is protected !!