सुर्खियां

ASP ग्रामीण व SDOP कोटा ने पुलिस टीम के साथ कोटा नगर में निकाला फ्लैग मार्च, बिना किसी डर के मतदान करने की अपील, वोटिंग के लिए ये दस्तावेज होंगे मान्य

कोटा – ग्रामीण एडिशनल एसपी अर्चना झा व कोटा SDOP नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए कोटा नगर में पुलिस ने पैदल गश्त की। कोटा थाना से शुरू हुए इस फ्लैग मार्च में पुलिस बल ने नगर के प्रमुख मार्गों पर गश्त कर सुरक्षा का पैगाम दिया। एएसपी झा ने आम नागरिकों से आह्वान किया कि उन्हें बिना किसी भय के मतदान करें। वहीं, मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 18 दस्तावेज मान्य किए गए हैं।


चुनाव के दौरान समस्या हो तो पुलिस को सूचित करने की बात ही

एएसपी ने लोगों को समझाइश दी कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई भी समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी ने कोटा नगर के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल, डी के पी हायर सेकेंडरी स्कूल, गंच प्राथमिक शाला, फिरंगीपारा स्कूल में स्थापित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

एएसपी ने बूथों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। साथ ही आश्वस्त किया है कि मतदान के दौरान पूरी तरह से सुरक्षित माहौल रहेगा।

मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 18 दस्तावेज मान्य

मतदान केंद्र पर मतदाता की पहचान के लिए 18 तरह के दस्तावेजों को मान्यता दी गई है। इन दस्तावेजों में मतदाता पहचान पत्र, फोटोयुक्त बैंक या डाकघर पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड और आधार कार्ड शामिल हैं। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों के फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी मान्य होंगे।

स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, 10वीं-12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची, वकीलों का बार काउंसिल आईडी, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, छात्र पहचान पत्र और शस्त्र लाइसेंस भी पहचान के लिए स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर से जनरेट की गई मतदाता पहचान पर्ची भी मान्य होगी।

मतदाताओं को इनमें से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र मतदान केंद्र पर ले जाना होगा, जिसके आधार पर पीठासीन अधिकारी उनकी पहचान सुनिश्चित करेंगे। मतदाता आयोग की वेबसाइट cgsec.gov.in पर जाकर वोटर सर्च एंड प्रिंट (अर्बन/रूरल) के माध्यम से अपना मतदान केंद्र का विवरण देख सकते हैं और मतदाता पहचान पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!