
कोटा – “सरस्वती देवी स्मृति टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26” का शुभारंभ ग्राम झिंगटपुर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन स्टार क्रिकेट क्लब, ग्राम झिंगटपुर द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज ने शिरकत की और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शिवबाई नेताम द्वारा की गई।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में
सभापति श्री पुष्पेन्द्र गोंड,
श्रीमती रमेश्वरी कोमल पात्रे,
श्रीमती नम्रता प्रवीन कोले,
श्री मनोज मरावी (जनपद सदस्य) तथा श्रीमती कलावती सोन सिंह (जनपद सदस्य) , सेमरिया व मझगांव के सरपंच भरत लाल जगत,अर्जुन जगत,उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्रीमती सूरज साधेलाल भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा –
“इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने का एक उत्कृष्ट माध्यम हैं। खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश देते हैं।”

सभी अतिथियों ने आयोजकों एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा झिंगटपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इतने भव्य आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि निम्नानुसार रखी गई है –
प्रथम पुरस्कार – ₹21,000 + कप
賂 द्वितीय पुरस्कार – ₹11,000 + कप
雷 तृतीय पुरस्कार – ₹5,000 + कप
️ चतुर्थ पुरस्कार – ₹2,500 + कप

फाइनल मुकाबला दीपावली (संभावित तिथि – 20 अक्टूबर) को खेला जाएगा।
उक्त उद्घाटन समारोह में स्टार क्रिकेट क्लब, ग्राम झिंगटपुर के अध्यक्ष दिलीप पोर्ते, संरक्षक मोहन दास मानिकपुरी, सचिव अनिल सहगल,कप्तान गुलशन यादव,उपकप्तान सत्यम पोर्ते, उप सरपंच भरत लाल यादव, पंचगण, टीम के सभी खिलाड़ीगण एवं भारी संख्या में गांव व आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।
