सुर्खियां

शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा में विकासखंड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

कोटा – राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 26 के तहत विकासखंड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटा में किया गया इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता जी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि विज्ञान सत्य पर आधारित हैं। इसमें हमें सबसे पहले समस्या की पहचान करनी  है तत्पश्चात  समाधान किस प्रकार से हो सकता है, इस पर फोकस होना है और इसी से नवाचार और नए अविष्कार होते हैं श्री सुलेश पाण्डेय जी अध्यक्ष जन भागीदारी एवं विकास समिति कोटा  ने कहा कि बचपन से ही विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति रुचि जागृत किया जाए जिससे विद्यार्थियों को नवाचार में लगाव हो। उन्होंने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के किए गए कार्यों का वर्णन करते हुए उसके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नरेंद्र मिश्रा जी ने विज्ञान और गणित के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आज के परिपेक्ष्य में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विज्ञान और गणित के क्षेत्र में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किए । इस अवसर पर  श्री बजरंग जायसवाल जी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर रामबाबू गुप्ता जी के द्वारा किया गया ।


                  श्री मनोज जायसवाल व्याख्याता शिवतराई  ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को उनके प्रोजेक्ट की मेहनत पर बढ़ाई देते हुए एक साथ समूह में मिलकर के कार्य करने पर प्रोत्साहित किए। श्री अमित कुमार साहू व्याख्याता गोबरीपाठ ने  छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए विज्ञान की आवश्यकता पर अपना विचार प्रस्तुत किए। संस्था के विज्ञान प्रभारी मनोज श्रीवास व्याख्याता वैज्ञानिक प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को अटल टैंकरिंग लैब से जुड़कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं नवाचार हेतु प्रोत्साहित किए। इस बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों से  छात्र-छात्राओं में उनके मार्गदर्शक शिक्षक उपस्थित हुए ।इस कार्यक्रम में चीनू कुमार श्रीवास व्याख्याता पिपरतराई, श्री राजकुमार कोरी संकुल समन्वयक, श्री रमेश सिंह से. प्रधान पाठक, संस्था से व्याख्याता श्री श्रीकांत साहू, श्रीमती निर्मला बंजारे, श्रीमती रक्षा दुबे, श्रीमती मनोजनी भानु, श्रीमती रंजना चौहान,श्रीमती  पदमिनी सिंह श्री दीपक रजवाडे , श्री पंकज गंधर्व, श्री रमउ सिंह श्रीमती शशि कश्यप, श्रीमती गंगा  पैक, श्री दिलीप मिश्रा,श्री अजीत गेरा, श्री गौरी शंकर साहू, श्रीमती प्रसन्ना पांडेय, श्रीमती मीना नेताम, श्रीमती रामकुमारी यादव, श्री अजीत यादव, श्री दीपक यादव, श्री लक्ष्मी यादव विभिन्न स्कूलो से आए हुए विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विकासखंड स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का परिणाम निम्नानुसार है 
  सतत कृषि टीम प्रोजेक्ट में शासकीय कन्या उ. माध्यमिक विद्यालय कोटा से प्रथम आयुषी भैया एवं मेधा वैष्णव काश 9वी, अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प विषय में व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान शासकीय डीपी उ. माध्यमिक विद्यालय कोटा से अरनव यादव कक्षा 11वीं , हरित ऊर्जा व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवतराई से नेहा यादव कक्षा 11 वीं , उभरती हुई प्रौद्योगिकियां व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में प्रथम स्थान शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोबरीपाठ से वरुण कुमार कक्षा 12वीं एवं टीम प्रोजेक्ट में शासकीय डीपी उ.  माध्यमिक विद्यालय कोटा से अनुराग यादव एवं मयंक निर्मलकर कक्षा 11वीं प्रथम रहे। मनोरंजन गणितीय मॉडलिंग में व्यक्तिगत प्रोजेक्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपरतराई से रेशमा बंजारे कक्षा 10वीं प्रथम रहे। स्वास्थ्य और स्वच्छता में व्यक्तिगत प्रोजेक्ट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा से हिमानी गंधर्व कक्षा 12वीं प्रथम रहे एवं टीम प्रोजेक्ट में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी से नमन त्रिपाठी एवं प्रियंका श्याम कक्षा 12वीं प्रथम रहे । जल संरक्षण और प्रबंधन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा से प्रथम नंदनी कुमारी उर्वशी कक्षा दसवीं रहे। संस्था के प्राचार्य श्रीमती आशा दत्त जी ने सभी विजय प्रतिभागी को एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षक को बधाई देते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम में दिनांक 11अक्टूबर 2025 को सेजेश महारानी लक्ष्मीबाई उमा विद्यालय बिलासपुर में सम्मिलित होने की जानकारी प्रदान की। आभार प्रदर्शन विज्ञान प्रभारी श्री मनोज श्रीवास के द्वारा किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!