सुर्खियां

आवास एवं शहरी विकास मंत्री द्वारा शासकीय डी.के.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को वितरित किये साइकिल

कोटा – छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत स्कूल छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है।

आज कोटा स्थित शासकीय डी.के.पी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में आवास एवं शहरी विकास मंत्री तोखन साहू जी द्वारा छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत 63 छात्राओं को साइकिल का वितरित किया गया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। यह योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है, बल्कि इससे बेटियों की शिक्षा की राह आसान हुई है।

शाला परिवार और शाला विकास समिति के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया, शाला प्रबन्धन एवं विकास समिति डी.के.पी. के अध्यक्ष गोविंद साहू जी ने स्कूल में शेड निर्माण, बच्चों के लिए फर्नीचर तथा शिक्षक, क्लर्क और प्यून की मांग भी रखी,  जिसका समर्थन कार्यक्रम अध्यक्ष मोहित जायसवाल ने भी किया इस मांग पर मुख्य अतिथि मंत्री तोखन साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भिजवाने की बात कही।

अरुण चौहान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, मोहित लाल जायसवाल जी, गोविंद साहू अध्यक्ष शाला प्रबन्धन एवं विकास समिति डी के पी स्कूल कोटा, टीका राम साहू, गुड्डा श्रीवास,  बजरंग जायसवाल मंडल अध्यक्ष,सुलेश पांडे निलेश भार्गव, महराज सिंह नायक, बैकुंठ नाथ जायसवाल, विकास सिंह, गणेश राम साहू, मुरारी लाल गुप्ता, महेंद्र अग्रहरि, बाबा गोस्वामी, जयप्रसाद मरावी पार्षद, मथुरा साहू, अमरनाथ साहू, गिरिराज गोस्वामी, अजय गुप्ता, गंगिया बाई साहू , रजनीश गुप्ता, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा, प्राचार्य संतोष कुमार चिंचालकर, राकेश कुमार दिग्रस्कर, मंच संचालन शिवशंकर नामदेव, समस्त शिक्षक हिंदी माध्यम एवं अंग्रेजी माध्यम व बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!