
कोटा – पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा थाना कोटा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना अभिलेखों, मालखाना, लंबित अपराधों की विवेचना तथा थाना परिसर की साफ-सफाई का गहन अवलोकन कर व्यवस्थाओं की सराहना की।

निरीक्षण उपरांत उन्होंने थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, पीड़ित पक्ष की समस्याओं का गंभीरता और संवेदनशीलता से समाधान किया जाए तथा आम नागरिकों से सदैव विनम्र और सहयोगपूर्ण व्यवहार बनाए रखा जाए।

साथ ही उन्होंने थाना स्टाफ को जनसंपर्क को और सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने तथा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थिति बनाए रखने हेतु पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और सेवा भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग, चौकी प्रभारी बेलगहना राज सिंह एवं थाना स्टाफ उपस्थित रहे।