सुर्खियां

माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 75 वर्ष के हो गए हैं. इस अवसर पर बीजेपी ने ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू किया

जागेश्वर कुंभकार (रतनपुर) माननीय यशस्वी  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बुधवार को 75 साल के हो गए. इस मौके पर बीजेपी ने 15 दिन से ज्यादा समय के लिए “सेवा पखवाड़ा” शुरू किया है।

केंद्र और बीजेपी शासित राज्य सरकारें दो अक्टूबर तक देशभर में स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने वाले मेले और बुद्धिजीवियों के कार्यक्रम जैसे कई जनसंपर्क और जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रही हैं।

ताकि लोगों तक विकास और कल्याणकारी योजनाओं का संदेश पहुंचाया जा सकें इसी कड़ी में बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लखराम में आज स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम लखराम के बूथ क्रमांक 49,50,51 मे स्वच्छता कार्य किया गया स्वच्छता कार्य अभियान में ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक जन नरेंद्र मोदी विचार से जुड़े लोगो के साथ प्रभात फेरी सदस्यों की उपस्थिति में स्वच्छता कार्य किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूरज देवांगन, दीनदयाल यादव, सुंदर साहू, आशित राय, रामजी साहू, पंचराम साहू, जगदीश साहू, आनंद राम साहू राजेंद्र गुप्ता, मनहरन लाल साहू, मुकुतराम साहू, शिवकुमार साहू, रामनारायण , सुखदेव,बाबा ध्रुव, दुर्गा, गया, लाला शत्रुहनलाल, लखन यादव, भागवत, मनबोद यादव मुन्ना केवट मनहरण कुंभकार, मेलऊराम देवांगन, योगेश दुबे, चंदन गुप्ता, जशराम, राजेश्वर लव बधेल,  जागेश्वर प्रसाद कुंभकार नरेंद्र मोदी विचार मंच के प्रदेश मिडिया प्रभारी  कि उपस्थिति रही।

Back to top button
error: Content is protected !!