सुर्खियां

निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा में रेड रिबन क्लब के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कोटा – शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में अभिमुखीकरण कार्यक्रम, मानसिक स्वास्थ्य एवं एच.आई.वी. संक्रमण से बचाव विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सान्या तिवारी मेडिकल ऑफिसर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हा ने मस्तिष्क और शरीर के आपसी संबंध पर चर्चा करते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य किसी व्यक्ति के भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक कल्याण को संदर्भित करता है. उन्होंने तनाव, चिंता और उससे उत्पन्न होने वाले शारीरिक विकारों तथा उनके समाधान पर पीपीटी के माध्याम से प्रकाश डाला और बताया कि मन और मस्तिष्क की सकारात्मक स्थिति उत्तम स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है,  यह शरीर को अनेक दुष्प्रभावों से बचा सकती है. कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नाज़ बेंजामिन ने बताया कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों ही मनुष्य के जीवन और विकास के लिए आवश्यक हैं. यदि मनुष्य का शरीर स्वस्थ होगा तो वह किसी भी भौतिक समस्या या परिस्थिति का सामना कर उसका समाधान निकाल सकता है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आवश्यक है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. के. पी. नामदेव सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है. एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है. एड्स का पूर्ण रूप से उपचार अभी तक संभव नहीं हो सका है. भारत एचआईवी एड्स उन्मूलन की दिशा में लगातार प्रयास कर रहा है. सही चिकित्सीय मदद एवं सहयोग से लंबे समय तक रोगी स्वस्थ जीवन जी सकता है. कार्यक्रम की संयोजक रेडक्रॉस प्रभारी डॉ. संजू पाण्डेय ने बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. अस्वस्थ व्यक्ति निराशा और दुख के कारण परेशानी का सामना करने में भी असफल हो जाता है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से छात्रों और समाज में एक स्वस्थ संदेश जाता है. उन्होंने विद्यार्थियों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने और रक्तदान करने की अपील की. कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने बताया कि रक्त ईश्वर का दिया गया उपहार है.  रक्तदान महादान है। इसके माध्यम से हम किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकते हैं.  उन्होंने रक्तदान के सम्बन्ध में विभिन्न वर्गों में फैली भ्रांतियों को दूर करने हेतु स्वयंसेवकों के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की. इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी, रेड रिबन क्लब तथा रासेयो के स्वयंसेवकों की सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!