
बिलासपुर – अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के आदेशनुसार यूनिसेफ के सहयोग से विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने रैली, पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही प्रतियोगियों को पारितोषिक प्रदान किया गयाl
इस आयोजन में शाला के सभी बच्चों ने सक्रिय सहभागिता दी। उन्होंने शांति दिवस के महत्व को समझा और जीवन में शांति, सद्भाव और सकारात्मक सोच को अपनाने का संकल्प लिया।
यूवोदय,राष्ट्रीय सेवा योजना,यूथ एंड इको क्लब के स्वयंसेवकों ने बच्चों को यह भी बताया कि घर और समाज में होने वाली अशांति और घरेलू हिंसा बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डालती है। मानसिक तनाव से बच्चों की पढ़ाई, रचनात्मकता और जीवन में आगे बढ़ने की क्षमता प्रभावित होती है। वहीं, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बच्चों के शैक्षिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास के लिए सहायक होता है।

यह आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरीपाट मे सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्था के प्रभारी प्राचार्य कुमार गौरव गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में सहिष्णुता, समझदारी और परस्पर सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। इसके अलावा, वे बच्चों को यह समझने में मदद करते हैं कि उनके छोटे-छोटे प्रयास भी परिवार और समाज में शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में शांति, सद्भाव और सकारात्मक सोच की भावना को मजबूत करना था, जिससे वे न केवल अपने जीवन में बल्कि समाज में भी एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण वातावरण का निर्माण कर सकें। इस कार्यक्रम क्षेत्र प्रभारी यूनिसेफ की ओर से एनी रोज टोडर, संस्था के व्याख्याता श्रीमती तृप्ता प्रेम, श्री सत्यम शर्मा, श्री अमित कुमार साहू ,श्री विजय कुमार जाटवर,श्रीमती छाया शर्मा, ,प्रधान पाठक श्री राम प्रकाश यादव एवं शिक्षिका श्रीमती रंजीता कंवर, श्रीमती अर्चना साहू, श्रीमती आरती त्रिवेदी, श्रीमती राजकुमारी दुबे एवं कु. गीतू ध्रुव आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री अमित कुमार साहू जी ने कियाl