
बिलासपुर – एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस की मेजबानी मे आयोजित इंटर कालेज कबड्डी पुरुष प्रतियोगिता का ख़िताब मस्तूरी कालेज ने तखतपुर कालेज को 6 अंको से हराकर जीता इस प्रतियोगिता मे अटल बिहारी वाजपेयी से संबंधित शासकीय व अशासकीय 21 महाविद्यालय की टीम ने भाग लिया था।

इस संबंध मे जानकारी देते हुवे एन आई एस कबड्डी कोच महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आबंटित कबड्डी पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता 19 से 20 सितंबर 2025 तक कराने की जिम्मेदारी एलसीआईटी कालेज को मिला था प्रतियोगिता एलसीआईटी कोर्टयार्ड इंडोर मे आयोजित किया गया था।

फाइनल मुकाबले मे मस्तूरी कालेज ने तखतपुर कालेज को रोमांचक मुकाबले मे 20-14 के मुकाबले 6 अंको से हराकर विजेता बना विजेता टीम मस्तूरी व उपविजेता टीम तखतपुर कालेज को एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उप संस्था प्रमुख अंकित जैन, एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सेक्रेटरी उपकार राय, लख्मीचंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी उप प्राचार्य शुभी श्रीवास्तव, एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस उप प्राचार्य अभिनव पाल ने ट्रॉफी प्रदान किया प्रतियोगिता का पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला शासकीय महाविद्यालय तखतपुर विरुद्ध शासकीय महाविद्यालय बिल्हा के मध्य खेला गया जिसमे तखतपुर की टीम 32-18 के मुकाबले 14 अंको से विजयी रहा दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला मेजबान एलसीआईटी कालेज विरुद्ध शासकीय महाविद्यालय रतनपुर के मध्य खेला गया जिसमे रतनपुर ने 35-27के मुकाबले 10 अंको से जीत कर सेमीफाइनल मे पंहुचा तीसरा क्वाटर फाइनल मैच शासकीय विज्ञानं महाविद्यालय बिलासपुर विरुद्ध शासकीय एस एन जी महाविद्यालय मुंगेली के मध्य खेला गया जिसमे बिलासपुर ने 25-17के मुकाबले 8 अंको से हराकर सेमीफाइनल मे पंहुचा चौथा क्वाटर फाइनल मैच मे सीपत महाविद्यालय की अनुपस्थिती मे मस्तूरी कालेज को वाक ओवर मिला प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच मस्तूरी विरुद्ध विज्ञानं महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमे मस्तूरी ने 25-17 के मुकाबले 8 अंको से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल मैच रतनपुर महाविद्यालय विरुद्ध तखतपुर महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमे तखतपुर ने 19-12 के मुकाबले 7 अंको से हराकर फाइनल मे पंहुचा फाइनल मुकाबला तखतपुर विरुद्ध मस्तूरी के बीच खेला गया जिसमे मस्तूरी ने 20-14के मुकाबले 6 अंको से हराकर विजेता बना इस प्रतियोगिता के चयनित खिलाडी 24 से 25 सितंबर तक शासकीय दुर्गा महाविद्यालय रायपुर की मेजबानी मे आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे बिलासपुर सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेगा।

इस प्रतियोगिता के निर्णायक छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के निर्णायक जीतेन्द्र सराफ, हर्बनश कस्तूरिया, नन्द कुमार ध्रुव, रामकुमार टंडन व आशीष मिश्रा थे इस दौरान वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी डॉक्टर अजय सिंह, डॉक्टर सुरेश पवार, डॉक्टर जीतेन्द्र मिश्रा,डॉक्टर बसंत अंचल, मुकेश बिहारी घोरे, डॉक्टर सतीश गोयल, डॉक्टर शेख शाहिद, शोभा राम टाइगर, राजेश सिंह, सी पी सिंह, अविनाश निर्मलकर आदि क्रीड़ा अधिकारी व महाविद्यालय के स्टॉफ इंजमाम, सूर्यकान्त पटेल, संजय सेन्द्रे व विनय साहू का विशेष सहयोग रहा।