
कोटा – कोटा पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार अवैध जुआ-सट्टा एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 13.10.2025 को हमराह स्टाफ जुआ सूचना रेड कार्यवाही के लिए कोटा टाउन की ओर रवाना हुआ था। इस दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि देवरिहापारा, कोटा में कुछ व्यक्ति 52 ताश पत्ती से रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पुलिस टीम द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी गई।
पुलिस की कार्रवाई को देखकर कुछ जुआरी मौके से भाग निकले, जबकि 05 जुआरियों को मौके से पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹2620 नकद राशि, 52 पत्ती ताश एवं एक बोरी की फट्टी बरामद की गई।
मौके पर पकड़े गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं – शैलेन्द्र खुसरो पिता शिवनारायण खुसरो, उम्र 23 वर्ष, साकिन पडावपारा कोटा, राजा कश्यप पिता राममिलन, उम्र 29 वर्ष, साकिन बोईरखोली कोटा, प्रमोद ध्रुव पिता जनकराम ध्रुव, उम्र 25 वर्ष, साकिन देवरिहापारा कोटा, नारायण केंवट पिता भगत केवट, उम्र 31 वर्ष, साकिन देवरिहापारा कोटा, दुर्गेश निषाद पिता अर्जुन निषाद, उम्र 25 वर्ष, साकिन देवरिहापारा कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग)
उक्त सभी आरोपियों का कृत्य धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध पाए जाने पर विधिवत् कार्यवाही की गई है।
थाना कोटा पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।