सुर्खियां

अकलतरी में अपनी बहन के घर रह रही विधवा की तालाब में तैरती मिली लाश, खुदकुशी या दुर्घटना रतनपुर पुलिस पता लगा रही

ठा.प्रेम सोमवंशी/कोटा – रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहतरई में अधेड़ महिला का शव तालाब में डूबा मिला । पति भारत धीवर की मौत के बाद कोस्टापारा मोहतराई निवासी 50 वर्षीय रामेश्वरी धीवर अकलतरी में अपनी बहन के घर रह रही थी। बताया जा रहा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। रविवार सुबह वो घर पर ही सो रही थी ।

तड़के 4:00 बजे बिना किसी को कुछ बताए वह घर से निकल गई। बाद में सुबह लोगों ने अकलतरी पांडे तालाब में रामेश्वरी धीवर की लाश तैरती देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । रामेश्वरी धीवर ने खुदकुशी की है या फिर दुर्घटनावश पैर फिसल जाने से तालाब में डूबकर उसकी मौत हो गई पुलिस इसका पता लगा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!