सुर्खियां

एक्टिवा में गांजा लेकर बेचने के फिराख में घूम रहा था युवक चढ़ा बेलगहना चौकी पुलिस के हत्थे

ठा. प्रेम सोमवंशी/कोटा – चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर गांजा तस्करी करते हुए 01 गिरफ्तार 02 किलो गांजा सहित वाहन जप्त बेलगहना पुलिस की कार्यवाही बेलगहना चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी की अवैध गांजा बेचने के फिराक में एक युवक घूम रहा है मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुवे घेरा बंदी कर संदेही युवक प्रदीप गंधर्व पिता धनीराम गंधर्व उम्र 25 वर्ष निवासी पाठक किराना गली बिनोबा नगर थाना तारबाहर बिलासपुर जिला बिलासपुर गांजा 02 किलोग्राम परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा मोटर साइकिल मोबाईल, सहित गिरफ्त्तार्।

जिले में नशे के कारोबार करने वालो के विरूद्ध उमानि० वरिष्ठ पुलिस महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस चौकी बेलगहना द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहूल देव एस.डी.ओ.पी कोटा आशिष आरोरा, थाना प्रभारी कोटा दिनेश चन्द्रा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए चौकी बेलगना क्षेत्र अंतगर्त ग्राम भेलवाटिकरी में बिलासपुर से वाहन होण्डा एक्टिवा क्रं. सीजी 10 बी. ई 3698 मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे आरोपी प्रदीप गंधर्व पिता धनीराम गंधर्व उम्र 25 वर्ष निवासी पाठक किराना गली बिनोबा नगर थाना तारबाहर बिलासपुर को चौकी प्रभारी स.उ.नि हेमंत सिंह आरक्षक सत्येन्द्र सिह, फिरोज, रूपचंद के द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकडकर आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 02 किलोग्राम एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन होण्डा एक्टिवा क्रं. सीजी 10 बी.ई 3698, मोबाईल तथा अन्य वस्तु कुल किमती 76000 रूपये जप्त कर चौकी बेलगहना में नारकोटिक्स एक्ट अंतगर्त कार्यवाही की गई है। पकडे गये आरोपी से पुलिस द्वारा पुछताछ कर अन्य जानकारी एकत्र की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!