सुर्खियां

कोटा नगरवासियों द्वारा किया गया “विशाल रक्तदान उत्सव” का आयोजन

कोटा – प्रतिवर्ष की भांति दिनांक 7 सितंबर 2025, रविवार को अग्रसेन भवन कोटा में जन स्वास्थ्य केंद्र, गनियारी एवं सिम्स- बिलासपुर के जरूरतमंद मरीजो के लिए *“विशाल रक्तदान उत्सव”* का आयोजन किया गया।

शिविर प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चली।

रक्तदान शिविर में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य जनों, समाजसेवी, पत्रकार बंधुओ सहित समीपस्थ ग्रामीण  रक्तदाताओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
अतः कुल 76 यूनिट रक्तदान हुआ।

इस शिविर में रक्तदान के साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण जैसे:- एचबी, बीपी, शुगर, ब्लड ग्रुप आदि की भी निःशुल्क जांच की गई।

शिविर में कदम फाउंडेशन के स्थानीय सदस्यों के साथ ही बिलासपुर से आए फाउंडेशन के सदस्य डॉ. श्वेता चेतानी एवं लवी तोलानी ने नेत्रदान से संबंधित जानकारीया उपस्थित जनों को प्रदान की और साथ ही नेत्रदान से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया एवं कदम फाउंडेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए आग्रह भी किया।

*रक्तदान उत्सव* शिविर में जन स्वास्थ्य केंद्र, गनियारी एवं सिम्स-बिलासपुर की टीम व एम्बिसन एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी, कोटा के नर्सिंग स्टूडेंट्स की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!