सुर्खियां

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के लिए वित्तीय स्वीकृति पश्चात विधिवत प्रारंभ करने हेतु शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला विधायक बिल्हा एवं उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन से

बिलासपुर – बुनियादी शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के रूप में उन्नयन हेतु राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद एससीईआरटी छत्तीसगढ़ रायपुर ने पिछले समय शासन को प्रस्ताव भेजा था,  जिसे विधानसभा में पारित कर दिया गया। इसके पश्चात राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद  रायपुर ने छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग को संस्था के विधिवत संचालन करने हेतु पद संरचना का प्रस्ताव वित्त विभाग एवं शासन के समक्ष प्रस्तुत किया है । उक्त प्रस्ताव की वित्तीय स्वीकृति में विलंब होता देख छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ  बिलासपुर इकाई के द्वारा विधायक बिल्हा श्री धरमलाल कौशिक जी से मिलकर उन्हें स्थिति से अवगत कराया और उनसे निवेदन किया कि जल्द से जल्द वित्त विभाग से स्वीकृति लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश प्रसारित किया जाए,  जिससे कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर का संचालन जल्द से जल्द हो सके ।
प्रतिनिधि मंडल उक्त विषय को लेकर छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री एवं बिलासपुर जिला के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव जी से भी मिलकर निवेदन किया कि जल्द से जल्द जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर को उन्नयन का विधिवत आदेश जारी कराएं। जिससे कि विधिवत संचालन किया जा सके। बी टी आई बिलासपुर को डायट के रूप में प्रारंभ होने से विभिन्न तरह के क्रियाकलापो, प्रशिक्षण हेतु बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के शिक्षक गौरेला,  पेंड्रा , मरवाही जाने की परेशानी से बचेंगे। साथ ही समय की बचत भी होगी और शासन के टी ए डी ए की भी बचत होगी।
विधायक बिल्हा श्री धरमलाल कौशिक जी तथा उप मुख्यमंत्री शी अरुण साव जी ने कहा कि  जल्द संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर  से जल्द आदेश जारी कराया जाएगा।
उक्त प्रतिनिधि मण्डल में  डॉ अशोक कुमार गुप्ता उप प्रांताध्यक्ष, राजेंद्र श्रीवास जिला अध्यक्ष, संतोष तिवारी जिला सचिव, जय प्रसाद ध्रुव  जिला कोषाध्यक्ष, राजेश कश्यप जला संगठन मंत्री, अनिल गौरहा जिला संगठन मंत्री, शिवकुमार श्रीवास जिला उपाध्यक्ष, दिलीप शर्मा नगर अध्यक्ष आदि शिक्षक पदाधिकारी शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!