सुर्खियां

भारतीय जनता पार्टी कोटा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर कोटा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

ठा. प्रेम सोमवंशी (कोटा) कोटा नगर से शराब भट्टी को हटाने एवं कोटा-रतनपुर मार्ग पर चांपी नाला पुलिया मरम्मत व राम मंदिर से पंडा पथरा तक प्रधानमंत्री सड़क तत्काल मरम्मत कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों ने आज कोटा एसडीएम कार्यालय में जाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

भारती जनता पार्टी के जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, मंडल अध्यक्ष महराज सिंह नायक, जिला महामंत्री गायत्री साहू, प्रदीप कौशिक, मंडल अध्यक्ष थिरिथ यादव, दयाशंकर तिवारी, अमरु साहू, लखन साहू,  शुलेश पांडेय, राजू साहू, ज्वाला कौशिक व समस्त पधाधिकारी नेता सहित कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपा।

Back to top button
error: Content is protected !!