सुर्खियां

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह आयोजित

कोटा – आज छत्तीसगढ़ स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटा में पूर्व विद्यार्थी मिलन समारोह 4 सितंबर 2025 को आयोजित किया गया।
जिसमें आदरणीय  प्रिंसीपल श्रीमति आशा दत्ता के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सभी छात्राओं एवं शिक्षकों के गरिमामई उपस्थिति में बहुत हर्षउल्लास, गीत, संगीत एवं नृत्य के माध्यम से समारोह सम्पन्न हुआ।


सभी छात्राओं ने अपनी स्कूल से अभी वर्तमान जीवन के अनुभवों को सब के साथ सांझा किया। साथ ही सभी का कहना यही था स्कूल जीवन में जो शिक्षा मिलती है। वही जीवन भर काम आता है। और स्कूल जीवन मे जीतने भी मित्रों और शिक्षकों से हम जुड़े रहते हैं वो सदैव स्मरण में रहते हैं।


जिसमें आज सभी पूर्व छात्राएं जो आज किसी न किसी पद पर पहुंच चुकी है। चाहे वह शिक्षक हो, इंजीनियर हो, गृहणी हो, जनप्रतिनिधि हो या किसी भी क्षेत्र में जुड़ी हैं। सभी लोगों ने अपना कीमती समय निकालकर  इस आयोजन में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया स्कूल के सभी शिक्षकों एवं संपूर्ण स्टाफ का पूरा सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!