सुर्खियां

विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल द्वारा  गौ रक्षा अभियान के तहत कार्यवाही, गौ मांस बिक्री करने वालों की खिलाफ कोटा थाना में लिखाई रिपोर्ट

कोटा – कोटा प्रखंड के खंड अध्यक्ष आकाश साहू को गौ मांस बिक्री एक सूचना मिली जिसे गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा सूचना तुरंत ही प्रखंड अध्यक्ष कोटा विनय गुप्ता, उपाध्यक्ष राजकुमार साहू,खंड संयोजक अजय तिवारी,को दी गई जिसमे संगठन के द्वारा टीम बनाकर ग्राम पंचायत टाडा में मोहन वैष्णव,एवम राजा जैसवाल ग्राम अमने के साथ मिलकर छापेमार कारवाही की गई , वहा तमेश अनंत के घर पर लगभग 1से1/2 क्विंटल गौ मांस काटकर बेचा जा रहा था , एवम बेचने वालो से पूछने पर 100 रुपए प्रति किलो एवम थोक में 50रुपए में देने की बात कही गई. जिसके तुरंत बाद हमारी टीम हरकत में आई और कटिंग करने वालो से विस्तार से पूछताछ कर कोटा थाने में सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस कार्यवाही करते हुए चारो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी,एवम मांस का कुछ सेंपल भी पुलिस द्वारा जांच हेतु लाया गया , एफआईआर में देरी से आक्रोसित ,हिंदू संगठन एवम जन प्रतिनिधियों के द्वारा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई ,जिसमे उपस्थित वेंकट अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद् प्रखंड मंत्री प्रियंक अग्रहरी, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश साहू
बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख पांडे , प्रसार प्रचार प्रमुख हर्ष गुप्ता , मनीष कौशिक, अशीस सिंग ,रविन्द्र ध्रुव ,कान्हा गुप्ता,सूरज साहू , सनत साहू ,कैलाश गुप्ता कैलाश साहू , सोलेश पांडे आदि उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!