
शेखर बैसवाड़े (नेवसा) ग्राम पंचायत नेवसा विकास खंड बिल्हा में कुछ दिनों से पानी टंकी से गंदे पानी आ रहा था ग्रामीण जनों के द्वारा लगातार शिकायत किया गया उसके बाद ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा विभागीय अधिकारियों को भी सूचना दिया गया जानकारी के बाद भी कोई समस्या का हल नहीं निकल पाया और ग्राम पंचायत नेवसा में डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया। आज दिनांक19-07-24 को बिलासपुर एसडीएम निरीक्षण में पहुंचे ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश देते हुए तत्काल महादेव के पास लगे पानी टंकी को डिस्कनेक्ट करने का निर्देश दिया साथ ही जहां-जहां पाइप लाईन टूटी है तत्काल बदलने को भी कहा गया उसके बाद ही पानी की सप्लाई शुरू होगा। इस बीच पानी की समस्या ग्रामीण जन को होती है तो टैंकर से प्याऊ पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिया गया है।
उक्त जानकारी ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम के मितानिनों द्वारा दी गई।