
कोटा – एमेच्योर कब्बड्डी फड्रेसन ऑफ छत्तीसगढ़ का कोटा ब्लाक कब्बड्डी संघ कोटा का गठन कोटा विकास खंड मे किया गया जिसमे इमेच्योर कब्बड्डी संघ कोटा के अध्यक्ष विजय मसराम जी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया जिसमे सभी सदस्यों के द्वारा गोबरीपाठ मे दिनांक 13/09/2025 को गठन करते हुए कब्ब्ड्डी संघ का विस्तर् श्री बसंत अंचल जी अमेच्योर कब्बड्डी संघ प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति मे छत्तीसगढ़ महतारी का पूजा अर्चना कर बैठक किया गया जिसमे आगामी कबड्डी प्रतियोगिता के विषय मे तयारियों के बारे मे एवं खिलाड़ियों को नाये सोच नई उमंग के साथ खिलाड़ियों को स्थान देने को लेकर वार्तालाब चर्चा किया गया जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित थे एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे जिसमे ब्लाक अध्यक्ष के द्वारा 15 दिवस के भीतर ब्लाक कब्बड्डी संघ के पद विस्तार करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को निर्देश किया गया जिसमे सभी ब्लाक कबड्डी संघ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

राजेंद्र जगत प्रभु जगत कौशल मसराम द्रोण जायसवाल राज्य कब्बड्डी खोखो टेक्निकल ऑफिसर रेफरी चेयरमेन बोर्ड बिलसपुर राजू सिदार मनोहर ध्रुव भानु प्रताप कश्यप रामायण पोर्ते भुपेन्द्र जगत यशवंत प्रधान अश्वनी उद्देश्य पवन मरकाम दिलीप पोर्ते राजकुमार बलराम पैकरा किताब पैकरा मोहन वैष्णव मीडिया प्रभारी के द्वारा जानकारी दिया गया।
