सुर्खियां

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग, गृह एवं परिवहन विभाग के  मार्गदर्शन में केंद्रित राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग, गृह एवं परिवहन विभाग के  मार्गदर्शन में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद परिसर रायपुर के समन्वय से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर केंद्रित राज्य स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आज किया गया है।
यह आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद परिसर रायपु के प्रांगण में किया जा रहा है। इस आयोजन में पांच संभागों क्रमशः  रायपुर , बिलासपुर, सरगुजा बस्तर और दुर्ग के चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे।
विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान हेतु 35,000 रुपए , द्वितीय स्थान को 25,000 रुपए व तृतीय स्थान को 20,000 हजार रुपए तथा 12 समूहों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रोत्साहन राशि 10 –10 हजार रुपए राशि सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
यह उल्लेखनीय है कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत हेलमेट व शीट बेल्ट का प्रयोग, तेज रफ्तार ,मोबाइल में बात करते हुए  एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के आशय से यह आयोजन किया गया है।
ज्ञातव्य है कि 15 अगस्त से हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्तर पर, 23 अगस्त को विकास खंड स्तर पर , 30 अगस्त को जिला स्तर पर 6 सितंबर से संभाग स्तर पर  वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!