
कोटा – छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में दिनांक 11.09.2025 को विकसित छत्तीसगढ़ @ 2047 विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ नाज़ बेंजामिन ने विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ के निर्माण एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की।

मुख्य वक्ता के रूप में श्री ब्रजेन्द्र शुक्ला (संचालक, गुरुकुल आई.सी.एस अकादमी बिलासपुर) उपस्थित रहे. उनके द्वारा विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ की गौरवशाली संस्कृति, परंपरा, इतिहास, संसाधन एवं उपलब्धियों की जानकारी की गई. अपने ओजस्वी उद्बोधन में उन्होंने 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के नए आयामों एवं संभावनाओं की जानकारी प्रदान की. महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गोस्वामी ने युवाओं से विद्यमान चुनौतियों को दूर करने की अपील करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास के लिए समर्पित रहने की बात कही. कार्यक्रम की संयोजक वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीलम त्रिवेदी ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के आधार स्तम्भ ज्ञान (GYAN) की पृष्ठभूमि बताते हुए छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शांतनु घोष के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन के द्वारा किया गया. इस परिचर्चा कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सम्माननीय सदस्यों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही।