
कोटा – एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर मे राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को आगाज़ प्रोग्राम मे सम्मानित किया गया इस संबंध मे जानकारी देते हुवे महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की टीम से खेलने वाले महाविद्यालय के खिलाड़ियों को इंडक्शन आगाज़ नव प्रवेशी छात्र व छात्राओं के लिए आयोजित प्रोग्राम मे महाविद्यालय के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मंच पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ये सभी खिलाडी अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर का प्रतिनिधित्व करते हुवे ईस्ट जोन यूनिवर्सिटी व आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मे अपने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया था अटल विहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम मे राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी फुटबॉल मे संस्कार यादव, तैराकी मे इसनिंगधा लाल, किकबॉक्सिंग मे विनय साहू, बास्केटबॉल मे हिमांशु आदित्य, टेबल टेनिस मे निश्क़ लालवानी, क्रिकेट मे उत्कर्ष जायसवाल, वॉलीबाल मे दिपेन्द्र कंवर व राज्य स्तर बास्केटबॉल मे पूनम साहू व खो खो मे सिम्मा लोहित ने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया था इन खिलाड़ियों को संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सेक्रेटरी उपकार राय, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अर्चना शुक्ला उप प्राचार्य अभिनव पाल व सभी विभाग प्रमुखो ने स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया एंव उज्ज्वल भविष्य की कामना किया
