सुर्खियां

शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा, नायब तहसीलदार कोटा ने शासकीय भूमि को कराया मुक्त

कोटा – शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सतत कार्य किया जा रहा है। राजस्व विभाग कोटा द्वारा  गगग तेंदुआ में कुल 45 एकड़ शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। कोटा राजस्व विभाग को ग्राम पंचायत तेंदुआ के शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा के सम्बंध में शिकायत मिली थी। जिसपर बिलासपुर कलेक्टर ने गम्भीरता से लेते हुए तहसीलदार कोटा को उक्त प्रकरण की जमीनी स्तर पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
बिलासपुर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोटा के निर्देश के परिपालन में नायब तहसीलदार कोटा राकेश ठाकुर द्वारा प्रकरण की पूर्ण जांच कर शासकीय भूमि पर ग्रामीण के अवैध कब्जे को हटाने की कार्यवाही की गई।

नायब तहसीलदार कोटा श्री राकेश ठाकुर द्वारा ग्राम तेन्दुआ, तहसील कोटा स्थिति भूमि ख.नं. 69/2, 69/3, 69/4, 69/5, 70/3, 70/4, 70/5, 70/677/2, 77/3. 77/4. कुल रकबा 18.206 हेक्टेयर (कुल 45.00 एकड़) भूमि के संबंध में भूमिरवामी हुए किसानों के अभिलेखों का जांच किये जाने पर प्रश्नाधीन भूमि बड़े झाड़ का जंगल मद में दर्ज होना पाया गया। संबंधित किसानों के द्वारा किसी प्रकार का सुसंगत दस्तावेज, पट्टा या भूमिस्वामी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी का आदेश प्रस्तुत नहीं किये जाने पर विधिवत सुनवाई कर उक्त भूमि को शासकीय मद बड़े झाड़ के जंगल मद में दर्ज करने की कार्यवाही किया गया है तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जावेगा तथा आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!