सुर्खियां

शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा के स्वयंसेवकों द्वारा छतीसगढ़ रजत महोत्सव रैली का आयोजन

कोटा – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहे छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिनांक 10.09.2025 को भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महाविद्यालय की संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ नाज़ बेंजामिन छत्तीसगढ़ के विकास की दी. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी शितेष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नारे लगाते हुए महाविद्यालय परिसर से आरंभ हुई रैली कोटा नगर के वार्ड नंबर 13 एवं 14 से होते हुए पौराणिक तालाब कोटसागर के समीप कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुँची. कोटा नगर के गणमान्य नागरिकों को इस रैली के माध्यम से छत्तीसगढ़ की स्थापना एवं विकास के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

इस जागरूकता रैली के सफल आयोजन में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के सम्माननीय सदस्यों, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों अनीशा, धनलक्ष्मी, योगेश्वरी, कविता, अनुसूया, रोशनी, अंजू ,आशा, दिशा, तनीषा, अंजली, करण, मीरा, तुषार, काजल, सुभाष, आशा, दुष्यंत सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों  की सक्रिय भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!