
कोटा – अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा में छ.ग. शासन की पहल पर गुजरात में स्थापित योकोहामा टायर कम्पनी, जिला प्रशासन बिलासपुर और जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र बिलासपुर के सहयोग से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया।

कंपनी की एच.आर. मैनेजर ममता गायकवाड ने योकोहामा कम्पनी की स्थापना, कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं के बारे जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और इस हेतु कंपनी के द्वारा विभिन्न राज्यों में शिक्षित युवतियों के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नाज़ बेंजामिन ने प्लेसमेंट कैम्प के आयोजन हेतु योकोहामा कम्पनी गुजरात, छ.ग. शासन और जिला प्रशासन बिलासपुर को धन्यवाद देते हुए इसे छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर बताया और अधिक से अधिक छात्राओं को रोजगार कार्यालय में पंजीयन कराने और प्लेसमेंट कैम्प से जुड़ने की अपील की।

प्लेसमेंट सेल के नोडल अधिकारी शितेष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षित युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में गुजरात के दाहेज स्थित योकोहामा टायर कंपनी के द्वारा पंजीकृत 98 छात्राओं के साक्षात्कार के बाद महाविद्यालय की 18 छात्राओं का कैम्पस सेलेक्शन किया गया. समस्त चयनित छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य, स्टाफ और रोजगार कार्यालय के द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रदान की गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।