सुर्खियां

नया पारा चौक बोदरी से चकरभाठा ब्रिज तक एवं रहंगी मोड़ बोदरी से उच्च न्यायालय आवासीय परिसर तक हटाया गया अतिक्रमण

बिलासपुर – माननीय छ. ग़. उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेशानुसार , श्रीमान कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार ,SDM महोदय बिल्हा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 23/08/2025 नया पारा चौक बोदरी से चकरभाठा ब्रिज तक एवं रहंगी मोड़ बोदरी से उच्च न्यायालय आवासीय परिसर तक  जाने वाले सड़क पर /सड़क किनारे दोनों तरफ फलों, सब्जी एवं अन्य सामग्री आदि के ठेले/कर गुमटी / चकरभाठा स्थित दुकानों के दुकानदारों द्वारा सड़क पर पोस्टर , एवं शेड तैयार कर अतिक्रमण किए जाने , सामानों को बाहर रखकर व्यापार किए  जाने वाले अतिक्रमण को हटाया गया एवं पोस्टन , शेड को नगरपालिका बोदरी के दस्ते द्वारा जप्ती की कार्यवाही की गई एवं रोड किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े करने वाले वाहन जिससे  यातायात बाधित होता है को निर्देशानुसार यातायात वाहन के लिफ्टर द्वारा लिफ्ट कर थाना थाना प्रभारी चकरभाठा द्वारा थाने में खड़ा कराया गया।


उक्त कार्यवाही आज दिनांक 23/08/2025 को  सुबह 8 बजे से 4:30 बजे तक की गई है।

उक्त कार्यवाही में तहसीलदार बोदरी श्री संदीप साय, नायब तहसीलदार बोदरी ओमप्रकाश चंद्रवंशी, थाना प्रभारी चकरभाठा उत्तम साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारती साहू, राजस्व विभाग के टीम पटवारी ,कोटवार एवं पुलिस के कर्मचारी गण, नगरपालिका के कर्मचारी गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

यातायात बिलासपुर से लिफ्टर मंगवाकर सड़क किनारे अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों को लिफ्ट कर थाना भिजवाया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!