
कोटा – कोटा-बेलगहना मार्ग में हनी बी के पास दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़े, एक युवक कि मौत दूसरा युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,

मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक बिलासपुर मंगला से कोटा कोरी डेम घूमने आए हुए थे, जब यह लोग कोटा से बेलगहना जाने वाले मार्ग के हनी बी के पास पहुचे थे तभी दो मोटरसाइकिल आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल चला रहे कल्लू कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी मंगला बिलासपुर की मौत हो गई, वही पीछे बैठे अभिषेक एक्का पिता अलैक्जेंडर एक्का उम्र 35 वर्ष निवासी मंगला बिलासपुर गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना मिलते ही कोटा पुलिस ने ईलाज के लिए पेट्रोलिंग गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में भर्ती कराया, डियूटी डाक्टर ने गंभीर रूप से घायल अभिषेक एक्का का प्राथमिक इलाज के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया, कोटा पुलिस मृतक के शव को मरचुरी में रखवा दिया है, कल मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
