
शेखर बैसवाड़े (नेवसा) बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नेवसा के शासकीय प्राथमिक शाला उसराभाठा स्कूल के बच्चो को जब आज शुक्रवार को न्यौता भोज के तहत आमंत्रित कर उन्हे स्वादिष्ट भोजन खिलाया गया तो उनके चेहरे खुशी से खिल गये। बच्चे पकवान खाकर बेहद खुश नजर आ रहे थे, शासकीय प्राथमिक शाला उसराभाठा स्कूल के प्रधान पाठक विद्यानंद कश्यप , शिक्षिका श्रीमती पुष्पा साहू न्यौता भोज आमंत्रित किया। दरअसल यह परंपरा शासन के निर्देश के बाद लगभग हर स्कूलो मे संपन्न कराया जा रहा है,जिससे बच्चे एक दिन बेहद स्वादिष्ट एवं पौष्टिक आहार पाकर खुश नजर आ रहे है। प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत न्यौता भोज आमंत्रित किया जाता है, शासकीय प्राथमिक शाला उसराभाठा स्कूल मे आयोजित इस आयोजन मे स्कूली बच्चो के अलावा जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यक्रर्ता भी मौजुद थे,सभी ने एक छत के नीचे बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनो का लुफ्त उठाया। बेलतरा जनपद सदस्य कमला विजय साहू ने बताया कि न्यौता भोज का आयोजन प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत किया जा रहा है। उनका कहना था कि न्यौता भोज एक तरह से शिक्षक एवं विद्यार्थी के बीच सामंजस का अनुठा प्रयास साबित हो रहा है,उनका कहना था कि एक दिन सम्मलित रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकर भोजन करने से बच्चे बेहद उत्साहित है,शिक्षा के साथ-साथ उन्हे सामाजिक गतिविधियों के बारे मे भी जानकारी मिल रही है। स्कूल के प्रधान पाठक विद्यानंद कश्यप का कहना है ।कि अक्सर लोग अपने खुशी के पर्व को परिवारजनो के साथ मनाकर या बिताकर स्वयं की खुशियां कुछ के बीच ही समेट लिया करते थे,परंतु प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के तहत शासकीय स्कूलो मे होने वाले न्यौता भोज के बाद परिवार की खुशियां अनेक लोगो के साथ मिलकर बांटी जा रही है। जिसमें शाला विकास समिति के अध्यक्ष सीताराम कश्यप, गौरी शंकर यादव, बलराम कश्यप, नथ्थू प्रसाद साहू, राजेश कश्यप, गोलू कैवर्थ, प्रमोद, दीपक कश्यप, परमेश्वर प्रसाद, श्वेता कश्यप, रामेश्वरी ,सुरजा केवट, मालती केवट, मनोरमा, देवमती, रामेश्वरी कोरी, बृहस्पति धीवर,आदि उपस्थित रहे।
