सुर्खियां

कोटा ब्रेकिंग – ग्राम केन्दा के निकट सेमरी जंगल की बेरहमी से हो रही थी कटाई, वन अमले को देखकर बोलेरो सवार तस्कर हुए फरार

कोटा ब्रेकिंग – वन परिक्षेत्र में बेलगहना अंतर्गत ग्राम केन्दा के निकट ग्राम सेमरी के जंगल में तस्करों ने जंगल की अंधाधुंध शुरू की कटाई,,,,किंतु ग्रामीणों की सजगता से वन विभाग के बी.एफ.ओ. रवि पोर्ते ने मौके पर पहुंचकर तस्करो के इरादो को किया  ध्वस्त,,, वन अमले को देखकर बोलेरो सवार तस्कर हुए फरार,,,,विभाग द्वारा जिनकी पता सजी की जा रही है। श्री पोर्ते ने बताया कि साजा चार व साल व महुआ प्रजाति के लगभग 30 से 35 वृक्ष आरी से काटे गए हैं जिनकी नाप जोख की जा रही है,,,,स्थानीय लोगों के अनुसार ग्राम केन्दा के किसी व्यक्ति की संलिप्तता नजर आ रही,,,,वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा,,,,

Back to top button
error: Content is protected !!