
कोटा – कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल द्वारा बिलासपुर जिले में पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन के लिए आज 05 जुलाई से महाअभियान का शुरूआत की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य जिले को हरा भरा पर्यावरण के प्रति संवेदनशील और जल को संरक्षित करने की दिशा में अग्रसर करना है। शासन के सभी विभाग के समन्वय, स्थानीय समुदाय के सहयोग एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को महाअभियान में जोड़कर इस कार्य को विशेष रूप से किया जा रहा है।

जल संसाधन विभाग कोटा द्वारा आज ग्राम पंचायत भैसाझार के मैदान में फलदार एवं छायादार एक हजार वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान डी जायसवाल कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कोटा, राजेंद्र प्रसाद साहू जल संसाधन विभाग कोटा, मनोज मरावी जनपद सदस्य भैसाझार, चंद्रपाल सिंह उइके सरपंच ग्राम पंचायत भैसाझार कमल अरविंद सरपंच ग्राम पंचायत जोगीपुर, रवि जयसवाल पंच, सुरेंद्र आर्मो, संजय श्याम, शत्रुघ्न बिरको, नरेश राज, सनी ध्रुवे व स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण जानो ने वृक्षारोपण किया।

जल संसाधन विभाग कोटा की टीम के द्वारा ग्राम पंचायत करगी कला के गौठान में 500 पौधों का रोपण किया। साथ ही ग्राम पंचायत घुटकू स्थित गौठान में भी फलदार व छायादार 500 पौधों का रोपण किया गया।
