सुर्खियां

ग्राम करगीकला होटल में गिरी बिजली होटल मालिक सहित 2 लोगों आये बिजली की चपेट में, गनियारी जन स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती

ठा. प्रेम सोमवंशी/कोटा – कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करगीकला में शाम से हो रही बिजली चमकने के साथ हो रही थी तेज बारिश  ग्राम करगीकला में रोहित होटल के अंदर बिजली गिरने की घटना सामने आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करगी कला में शाम से पानी गिरने के साथ ही रह रह कर बिजली चमक रही थी ऐसे में रोहित होटल में कुछ लोग मौजूद थे अचानक तेज बिजली चमकी और सीधे होटल के अंदर गिर गई जिसे होटल में लगा टिन का शेड और छत के ऊपर बनाया गया सेफ्टी वाल भी गिर गया

हादसे में होटल के मालिक रोहित साहू घायल हुए हैं जबकि दिनेश पांडे और धनरास निवासी एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें गनियारी जन स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!