सुर्खियां

कोटा विकासखंड के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मिला शिविर का लाभ, आंकलन शिविर कोटा में दिव्यांग बच्चों का जांच एवं प्रमाणीकरण किया गया

कोटा – समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का आंकलन शिविर विकासखंड स्त्रोत केंद्र बीआरसी कोटा में किया गया।
इस शिविर का उद्देश्य विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं से ग्रसित बच्चों की आंकलन /जांच कर प्रमाणीकरण  करना एवं उनकी आवश्यकता अनुरूप सहायक उपकरण हेतु  चिन्हित किया गया।

शिविर में जिला चिकित्सालय बिलासपुर से अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज साहू, बौद्धिक दिव्यांगता विशेषज्ञ डॉ. कतलम, मनोरोग विशेषज्ञ आयुष लाल(सेंदरी), नेत्र रोग विशेषज्ञ श्री सी.पी. करण, देवांगन आई टेक्नीशियन,श्रवण बाधित विशेषज्ञ डॉ. मनीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में बच्चों की जांच की गई। कार्यक्रम में समग्र शिक्षा बिलासपुर के सहायक कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा, बीआरसी प्रमोद शुक्ला, बीआरपी सुदीप जांगड़े, बीआरपी कमलेश खोब्रागडे , स्पेशल एजुकेटर भूपेंद्र चंद्राकर, विनीता सिंह बीआरपी,नरेश सूर्यवंशी,व्यास कौशिक,संकुल समन्वयक भूपेश पाण्डेय,राजकुमार कोरी,अब्दुल खान, लव सिंह जौहर,गौरी शंकर साहू,शिवकुमार सानडे,विनोद राठौर, स्वाति सिंह,सविता कोरी शिक्षक शिक्षिका एवं स्त्रोत केंद्र के समस्त स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही। शिविर में विकासखंड कोटा के प्रारंभिक स्तर (कक्षा 1 से 8 तक) में अस्थि बाधित के 14 , बौद्धिक निशक्त के 12 , श्रवण बाधित 12 , दृष्टिबाधित 8 मिलाकर कुल 55 बच्चे व माध्यमिक स्तर (कक्षा 9 से 12 तक) में अस्थि बाधित के 7 , श्रवण बाधित के 5 , दृष्टिबाधित 5 कुल 20 प्रारंभिक एवं माध्यमिक सहित कुल 75 बच्चे शिविर में उपस्थित हुवे ।


शिविर में चिन्हांकित बच्चों को उपकरण व्हील चेयर, ट्राइसाइकिल,  टीचिंग लर्निंग किट , श्रवण यंत्र वितरण किया गया,शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!