सुर्खियां

ग्राम सोनपुरी के गाड़ाघाट अरपा नदी में ग्राम सोनसाय नवागांव के ग्रामीण की मिली लाश, खुदकुशी या दुर्घटना पुलिस जांच में जुटी

ठा. प्रेम सोमवंशी/कोटा – बेलगहना चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनपुरी से लगा गाड़ाघाट अरपा  नदी किनारे ग्रामीणों ने पानी में डूबे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बेलगहना चौकी पुलिस को दी। जिस पर चौकी बेलगहना तत्काल घटना स्थल पर  पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पानी में डूबे शव को बाहर निकाला गया।

मृतक की पहचान नहीं होने पर मृतक की फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से आसपास जान पहचान वालों को भेज कर जानकारी लिया गया जिस पर शव की पहचान सावन सिंह सौता पिता जयपाल सिंह सौता ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव के सौता मोहल्ला उम्र लगभग 40 – 50 वर्ष के रूप में पहचान किया गया जिस पर मृतक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। और शव की पहचान कराई गई।

मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बतलाया कि कल शाम को घर से निकला हुआ था जिसके बाद वह घर वापस नही पहुचा। वही ग्रामीणों ने बतलाया कि कल शाम मृतक को गांव के बाजार में देखे थे। मृतक ने खुदकुशी की है या फिर दुर्घटनावश पैर फिसल जाने से नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई। मृतक का शव ग्राम सोनसाय नवागांव से ग्राम सोनपुरी 8 से 9 किलोमीटर दूर बहकर आई। अब सवाल यह उठता है कि मृतक का शव बहकर आया या फिर कोई और बात है इस मामले को बेलगहना चौकी पुलिस गंभीरता से हर एंगल में जाँच करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!