
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में युवा कांग्रेस ने बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ “बिजली बिल जलाओ आंदोलन” किया। कोटमी कला स्थित CSPDCL बिजली ऑफिस के सामने कार्यकर्ताओं ने अपने बिजली बिल जलाकर सरकार की नीतियों का विरोध जताया। इस आंदोलन का नेतृत्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन शर्मा ने किया, जिन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई के बीच बिजली के महंगे बिलों ने मध्यम वर्गीय परिवारों और किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।प्रदेश युवा कांग्रेस के आकाश शर्मा, अमित सिंह पठानिया एवं डॉ. मोनिका मांडरे के निर्देश पर यह आंदोलन पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार ने बिजली दरों में चार बार वृद्धि की है, जिससे जनता अतिशय प्रभावित हो रही है। आंदोलन में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता और अध्यक्ष शामिल हुए, जिन्होंने सरकार से तत्काल राहत की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा और यह विधानसभा तक पहुंचेगा।कार्यकर्ताओं का कहना है कि बढ़ती बिजली दरों का सबसे अधिक असर किसानों और छोटे व्यापारियों पर पड़ रहा है, जो पहले ही महंगाई की मार झेल रहे हैं। इस आंदोलन के जरिए कांग्रेस जनता के आक्रोश को सरकार तक पहुंचा रही है और बेहतर समाधान की मांग कर रही है। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के झंडे और बैनर लगे रहे और सरकारी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।इस आंदोलन से स्थानीय जनता में खासा आक्रोश दिखा और कहा गया कि यदि सरकार ने जल्द राहत नहीं दी तो जिला और राजधानी में और बड़े आंदोलन होंगे।यह आंदोलन विद्युत बिलों की बढ़ोत्तरी की वजह से जनता की बढ़ती महंगाई के खिलाफ सशक्त आवाज है।
इस आंदोलन में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सहसचिव प्रीति मांझी, जिला उपाध्यक्ष एवनपाल पैकरा, जिला महासचिव रवि राय, सुल्तान ख़ान, भुनेश्वर सेन, जिला संयोजक सोशल मीडिया निलेश गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष मरवाही सुरेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पेंड्रा अजय पुलस्त, NSUI प्रदेश सचिव शशांक शर्मा, राहुल तिवारी, कलीराम मांझी जी, परमेश्वर कश्यप, हरीश कुमार सारीवान, भुनेश्वर यादव, फगुन तिलगाम, राजू गिर, प्रियांशु गुर्जर, शारदा तिवारी, सुनेश्वर पैकरा, सुरेश पांडे सहिंत बढ़ी संख्या में युवा कांग्रेस के साथी शामिल हुए।