
कोटा – सांस्कृतिक स्तोत्र एवं प्रशिक्षण केंद्र सीसीआरटी दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा में पुतली कला की भूमिका पर एक राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से शासकीय प्राथमिक शाला गंज कोटा में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती अनामिका चंद्रनाहू विकासखंड कोटा से शामिल हुई इस कार्यशाला में देशभर से शिक्षकों कलाकारों एवं शिक्षा विशेषज्ञों की भागीदारी रही स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यशाला राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा में पुतलीकरण की भूमिका पर 10 सितंबर से 24 सितंबर तक संचालित रही इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को पुतली कला से संबंधित जानकारी करके सीखने की पद्धति से दी गई ।सीआरटी के विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा कठपुतली निर्माण संचालन तकनीक तथा शिक्षण प्रक्रिया में इसके प्रयोग पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया प्रशिक्षण के दौरान देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।

छत्तीसगढ़ से कुल 10 प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिसमें से बिलासपुर जिला से एकमात्र प्रतिभागी कोटा की ओर से रही,राष्ट्रीय स्तर के मंच में कोटा विकासखंड का नाम रोशन करने के लिए श्रीमती अनामिका को जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे,विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र मिश्रा,संकुल प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता,सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवनीत तंबोली,श्रीमती संध्या जायसवाल,श्रीमती दीपिका रोज किंडो,बीआरसी प्रमुख प्रमोद शुक्ला व संकुल समन्वयक राजकुमार कोरी ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये।

इस विशेष राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण प्राप्त करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ इसके लिए श्रीमती अनामिका ने बिलासपुर जिला व विकासखंड कोटा के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद आभार ज्ञापित की।
