सुर्खियां

छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी प्रीमियर लीग राजनांदगांव का ट्रायल संपन्न, 64 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

मनमोहन सिंह राजपूत (खैरा) छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी प्रीमियर लीग का ट्रायल राजनांदगांव कमला कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। ट्रायल में न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए संदेश दिया कि देश की महिला खिलाड़ी मैदान से डरकर भागने वाली नहीं है।       छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग के मीडिया प्रभारी पीतांबर सिंह पोर्ते ने बताया कि मध्यप्रदेश के जबलपुर, सिवनी, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी, बालोद, कवर्धा, दुर्ग, बालोद के कुल 64 खिलाड़ियों ने प्रीमियर लीग के टीम में अपना स्थान सुनिश्चित करने ट्रायल में हिस्सा लिया। राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर महिला खिलाड़ियों को पहचान दिलाने के साथ खिलाड़ियों को अनुभव प्रदान करने छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग का उद्देश्य सफल हो रहा है। इसी तारतम्य में बिलासपुर जिला के महिला खिलाड़ियों के लिए बिलासपुर चिंगरापारा में 5 अक्टूबर को ट्रायल कार्यक्रम आयोजित होना है।ट्रायल पश्चात चयनित खिलाड़ियों को ऑक्शन प्रक्रिया से टीमों में शामिल किया जाएगा। टीम मालिक खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेंगे।आयोजन को सफल बनाने संरक्षक जी.डी गर्ग सहायक संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर,चेयरमैन भारत राज,सचिव मुकेश कुमार साहू,सहायक चेयरमैन कौशल कश्यप, कोषाध्यक्ष पीलूराम पारकर,उपकोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा,सह सचिव नारायण यादव, संगठन सचिव सुरेंद्र कश्यप,कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार टंडन,क्षितिपति साहू,मनोज पांडे, महेंद्र पटेल,राकेश देवांगन,राजकुमार राज, बंधन राज ,अशोक चौधरी पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ, तुलसी मंडावी सचिव जिला कबड्डी संघ राजनांदगांव, मुकेश कुमार साहू, सचिव cgkpl महिला वर्ग, लीलाधर साहू,भोलिराम साहू,महेश साहू, लक्ष्मण नेताम, तीरथ गोस्वामी, ललित साहू, मनोज साहू, उगेश ध्रुव,लखन कोमरे, संजय साहू जुटे रहे। विजेता टीम के साथ खिलाड़ियों का होगा सम्मान… प्रतियोगिता में विजयी टीम के साथ खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार राशि और ट्रॉफियों  से नवाज़ा जायेगा। जिसमे प्रथम पुरस्कार : ₹1,51,000 और ट्रॉफी
द्वितीय पुरस्कार : ₹1,00,000 और ट्रॉफी
तृतीय पुरस्कार : ₹71,000 और ट्रॉफी
चतुर्थ पुरस्कार : ₹51,000 और ट्रॉफी
विशेष श्रेणियों के लिए भी नगद राशि तय की गई बेस्ट ऑलराउंडर : ₹25,000,बेस्ट रेडर : ₹11,000,बेस्ट डिफेंडर : ₹7,100,बेस्ट कार्नर : ₹7,100,फाइनल में मैन, ऑफ द मैच : ₹5,100

Back to top button
error: Content is protected !!