
खैरा – कबड्डी खेल के क्षेत्र मे छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रीमियर लीग 2025 के नए संस्करण का आगाज राजधानी रायपुर से होने जा रहा है। लीग मैच के लिये ट्रायल की शुरुआत 28 सितंबर से रायपुर के खेल मैदान से होगी। ट्रायल में न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग के मीडिया प्रभारी पीतांबर सिंह पोर्ते ने बताया कि लीग के इस संस्करण में खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने और राष्ट्रीय स्तर का अनुभव प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।राज्यवार ट्रायल कार्यक्रम 28 सितंबर को राजनांदगांव व बिलासपुर एवं पंडा मे 5 अक्टूबर को आयोजित होना है।
जिसमे दिल्ली, महाराष्ट्र, उड़ीसा और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों की खिलाड़ी भी इस ट्रायल में भाग लेंगी।जिसमे खिलाड़ी अन्य राज्यों की खिलाड़ी से नयी रणनीति की कला का अनुभव लेंगे।ट्रायल पश्चात चयनित खिलाड़ियों को ऑक्शन प्रक्रिया से टीमों में शामिल किया जाएगा। टीम मालिक खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेंगे।
विजेता टीम के साथ खिलाड़ियों का होगा सम्मान… प्रतियोगिता में विजयी टीम के साथ खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार राशि और ट्रॉफियों से नवाज़ा जायेगा। जिसमे प्रथम पुरस्कार : ₹1,51,000 और ट्रॉफी
द्वितीय पुरस्कार : ₹1,00,000 और ट्रॉफी
तृतीय पुरस्कार : ₹71,000 और ट्रॉफी
चतुर्थ पुरस्कार : ₹51,000 और ट्रॉफी
विशेष श्रेणियों के लिए भी नगद राशि तय की गई बेस्ट ऑलराउंडर : ₹25,000,बेस्ट रेडर : ₹11,000,बेस्ट डिफेंडर : ₹7,100,बेस्ट कार्नर : ₹7,100,फाइनल में मैन, ऑफ द मैच : ₹5,100
पंजीयन की प्रक्रिया…. सभी इच्छुक खिलाड़ियों के लिए गूगल फॉर्म भरकर पंजीयन करना अनिवार्य है। यदि कोई खिलाड़ी समय पर गूगल फॉर्म नहीं भर पाती है, तो वह सीधे ट्रायल स्थल पर पहुंचकर वहीं पंजीयन कर सकती है।
सफल आयोजन का यह दूसरा वर्ष है जब लीग में बाहरी राज्यों की खिलाड़ियों को मंच दिया जा रहा है। इससे छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ियों को न केवल बेहतर प्रतिस्पर्धा मिलेगी बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करने का मौका भी मिलेगा।
छत्तीसगढ़ महिला कबड्डी प्रीमियर लीग के नौ संस्करण के आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारी और सदस्य पूरी लगन से तैयारी में जुटे हुए हैं ताकि खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल मंच प्रदान किया जा सके।
आयोजन को सफल बनाने संरक्षक जी.डी गर्ग सहायक संचालक शिक्षा विभाग बिलासपुर,चेयरमैन भारत राज,सचिव मुकेश कुमार साहू,सहायक चेयरमैन कौशल कश्यप, कोषाध्यक्ष पीलूराम पारकर,उपकोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा,सह सचिव नारायण यादव, संगठन सचिव सुरेंद्र कश्यप,कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार टंडन,क्षितिपति साहू,मनोज पांडे, महेंद्र पटेल,राकेश देवांगन जुटे हुए है।