सुर्खियां

नवरात्र पर डी.ए.व्ही. गोबरीपाट में गरबा नृत्य की प्रस्तुति

कोटा – डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल गोबरीपाट में नवरात्रि उत्सव के उपलक्ष्य में गरबा नृत्य का आयोजन किया गया।

आयोजन की शुरूआत गरबा के पारंपरिक गीतों से हुई, इन गीतों पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों समेत सभी बच्चों ने थिरकना शुरू किया। इसके बाद समस्त कक्षाओं के विद्यार्थियों ने एक के बाद एक समूह में भाग लेकर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। गरबा नृत्य में समस्त विद्यार्थियों ने गरबा की रंग-बिरंगी पोशाकें पहनकर भारतीय संस्कृति को साकार किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में   प्राचार्य अमित सर ने की, उन्होंने सभी छात्र – छात्राओं को नवरात्रि व आगामी दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी और इस पर्व का महत्व समझाया समस्त स्टॉफ ने आशीर्वाद लिया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य के साथ समस्त शिक्षकों व छात्र –  छात्राओं की मौजूदगी रही।

Back to top button
error: Content is protected !!