
ताहिर अली रतनपुर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर गांधी जयंती तक मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत आज रतनपुर में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं और नगरवासियों के साथ मिलकर श्रमदान किया। उन्होंने महामाया मंदिर परिसर और कल्पेसरा तालाब की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।”

“महामाया मंदिर परिसर और कल्पेसरा तालाब में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने भाजपा कार्यकर्ताओं N.S.S के छात्रों और नगरवासियों के साथ सफाई की। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाला यह अभियान देशभर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेगा। मंत्री साहू ने सभी से अपील की कि एक दिन, एक घंटा एक साथ मिलकर , सफाई करे और समाज को स्वच्छ बनाने में योगदान दें।”
“रतनपुर में हुए इस अभियान में नगरपालिका अध्यक्ष लबकुश कश्यप, मंडल अध्यक्ष दुर्गा कश्यप सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
