सुर्खियां

ग्राम गढ़वट के सुने मकान से अज्ञात चोरों ने 80 हजार का सामान किया पार, रतनपुर पुलिस जांच में जुटी

शेखर बैसवाड़े (नेवसा) रतनपुर थाना क्षेत्र की ग्राम  गढवट में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने सुनें मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया मकान मालिक सुदर्शन कुमार कश्यप पिता मनराखन लाल कश्यप उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वट थाना रतनपुर  का मूल निवासी है। जो कि परिवार सहित बिलासपुर में निवास करते है एवं बीच बीच में आकर ग्राम गढ़वट स्थित निवास स्थान में जाकर देख रेख कर वापस बिलासपुर में चले जाते है एवं दिनांक 08/06/2024 को भी गढ़वट घर आये थे कि आज दिनेश बैशवाड़े के द्वारा फोन के माध्यम से सूचना मिला कि हमारे घर का दरवाजा का चौखट टूटा हुआ तब गढ़वट पाकर ग्राम गढ़वट आये और घर के अंदर जाकर देखे तो घर में रखा हुआ समान क्रमशः 2 नग फुलकांस बटुआ बड़ा वाला, 1 नग गैस सिलेण्डर चुल्हा सहित, दो नग हउला पीतल का, 3 नग फुलकांस का लोटा, 3 नग फुलकांस का थाली, 2 नग टठिया फुलकांस, 1 नग पीतल का परात, 2 नग फुलकांस का मलिया, 1 नग तांबा का लोटा वजन दो किलो को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात व्यक्ति अपने साथ लाये पेचकस, रिंग पाना, छोटा सा राड को घर में ही छोड़ दिया है, चोरी हुए समान की वर्तमान कीमत 80000/-रू. (अस्सी हजार रू.) के आसपास का है।

Back to top button
error: Content is protected !!