
ताहिर अली रतनपुर – रतनपुर नगर में दशहरे का पर्व इस वर्ष भी बड़े धूमधाम और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। युवा दशहरा उत्सव समिति रतनपुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी हाईस्कूल मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर के महिला-पुरुषों सहित बच्चों और युवाओं की भारी भीड़ एकत्रित होती है, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण धार्मिक और उत्सवमय हो उठता है।
कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए समिति ने थाना रतनपुर के प्रभारी महोदय को आवेदन पत्र सौंपा है। आवेदन में आयोजन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध की मांग की गई है, ताकि दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद मनोज पाटले सहित नगर के अन्य जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। उन्होंने समिति की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और भाईचारे का संदेश प्रसारित होता है।
हाईस्कूल मैदान में होने वाले इस रावण दहन को लेकर नगरवासियों में उत्साह का माहौल है। लोग परिवार सहित इस ऐतिहासिक पर्व के साक्षी बनने के लिए बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं।