
कोटा – एल सी आई टी कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड कॉमर्स द्वारा आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष वर्ग का आयोजन को किया गया। जिसमेंं बिलासपुर संभाग के 21 महाविद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मेंं शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के खिलाड़ियों ने क्रीड़ा अधिकारी राजेश सिंह के नेतृत्व मेंं भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से बिलासपुर सेक्टर की टीम का चयन किया जाना था। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता दुर्गा महाविद्यालय रायपुर मेंं को आयोजित होना हैं जिसमेंं महाविद्यालय के खिलाडी छात्र संदीप कुमार एम.ए. प्रथम सेमेंस्टर ने परिक्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता मेंं अच्छा प्रदर्शन कर बिलासपुर सेक्टर टीम में अपनी जगह बनायीं और चयनित हुआ। महाविद्यालय के छात्रों का ऐसे प्रतिस्पर्धाओं मेंं चयन, बाकि सभी अध्यनरत छात्र छात्राओं के मनोबल और खेल अभिरूचि में वृद्धिवर्धन करता है। प्रतियोगिता मेंं सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया। उनकी टीम भावना, संगठन और संचालन ने विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती दी। टीम मैनेजर के रूप मेंं महाविद्यालय के ग्रंथपाल विकास कुमार जायसवाल शामिल रहे। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नाज बेंजामीन ने कहा की इस ग्रामीण अंचल में अपनी विशिष्ट पहचान बनाये हुए शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा के छात्रों में पूर्व से ही क्रीड़ा करने की ललक और उत्साह देखने को मिला है, परिणामतः सम्पूर्ण महाविद्यालय गौर्वान्वित होता रहा है । सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने चयनित खिलाडी और महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी राजेश सिंह को बधाई दी और उनकी प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं।