सुर्खियां

गौरैला-पेंड्रा-मरवाही: बीआरसीसी पदों पर नियुक्ति, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती

पेंड्रा-मरवाही में रिक्त बीआरसीसी पदों पर रामकुमार बघेल और अजय राय नियुक्त

जिला प्रशासन ने पारदर्शी तरीके से पूरी की बीआरसीसी नियुक्ति प्रक्रिया


जिले के पेंड्रा और मरवाही विकासखंडों में लंबे समय से रिक्त चल रहे विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) के पदों पर जिला स्तर से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है। राज्य शासन द्वारा बीते कई वर्षों से इन पदों पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से नियुक्तियां नहीं की जा रही थीं। ऐसे में पूर्व परंपरा के अनुसार कलेक्टर और जिला मिशन संचालक (समग्र शिक्षा) द्वारा पारदर्शी तरीके से बीआरसीसी की नियुक्तियां की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, बीआरसीसी का पद माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के समकक्ष होता है। शासन के नियमों के अनुरूप नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पेंड्रा विकासखंड में बीआरसीसी के पद पर शासकीय माध्यमिक शाला मशीन टोला के प्रधान पाठक रामकुमार बघेल को नियुक्त किया गया है, तथा मरवाही बीआरसीसी के लिए प्रधान पाठक अजय राय को नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के साथ ही जिले के दोनों विकासखंडों में रिक्त पदों की पूर्ति हो गई है, जिससे शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
बीआरसीसी रामकुमार बघेल एवं अजय राय ने अपनी नियुक्ति को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों और खबरों का खंडन किया है। उन्होंने अपनी नियुक्ति को पूर्ण रूप से नियमसंगत बताया है। इस नियुक्ति से शिक्षा विभाग में पारदर्शिता और नियमों के पालन की पुष्टि हुई है। स्थानीय स्तर पर इस कदम का स्वागत किया जा रहा है, और यह उम्मीद जताई जा रही है कि नई नियुक्तियां विकासखंडों में शैक्षिक गतिविधियों को गति प्रदान करेंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!