सुर्खियां

सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा पर आधारित खंड स्तरीय वाद – विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न

कोटा – प्रदेश में सतत् रूप से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जन जागरूकता का कार्य किए जाने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में गृह विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय सहयोग से प्राधिकरण द्वारा सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने एवं यातायात के नियमों के पालन को अमल में लाने के लिए जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित कराने के आशय से प्रदेश में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” (हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग, तेज रफ्‌तार, मोबाइल में बात करते हुए एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाने तथा यातायात के नियमों का पालन इत्यादि) पर आधारित छात्र-छात्राओं के हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण समुदाय को जागृत करने एवं आने वाले नौजवानों के लिए यातायात शिक्षा प्रदान करने संबंधी महती कार्य हेतु शाला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

इसी के तहत आज खंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू , पार्षद जय प्रसाद मरावी , उत्तम सरकार , श्रीमती अंजू ठाकुर स्व सहायता समूह से , विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा, श्रीमती दीपिका रोस किंडो सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोटा, निर्णायक मंडल में शिक्षा विभाग से श्रीमती संध्या जायसवाल सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी कोटा , कृषि विभाग से सेवानिवृत्त फूलचंद अग्रहरि, वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती आभा जैन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पीपरतराई , शिवकुमार साहू उप निरीक्षक थाना कोटा, समाज सेवी सूरज कुमार साहू परिवहन सुविधा केंद्र कोटा रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के स्कूली छात्र-छात्राओं के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने, वाकपटुता में दक्ष बनाने व उन्हें आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान कर प्रेरित करना। स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने विशेषकर सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए आगे आने में उनकी भूमिका एवं कर्तव्य के निर्वहन कर पीड़ित व्यक्ति की समय सीमा अर्थात तत्काल अस्पताल पहुंचा कर जान बचाने के लिए आगे आने को प्रतिपादित / प्रदर्शित करने वाले वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण समुदाय व पालकों में जागृति लाना , सहित स्कूली छात्र-छात्राओं को ग्राम स्तर से ऊपर उठकर आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करना रहा। और प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा को चरितार्थ किया।

कार्यक्रम में निर्णायकों से प्राप्त परिणाम अनुसार चयनित टीम की विधिवत परिणाम की घोषणा विकास खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा द्वारा किया गया साथ ही शासन से प्राप्त पुरस्कार की राशि सम्माननीय अतिथियों के द्वारा चयनित टीम क्रमशः शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठू नवागांव के छात्र – छात्राओं को प्रथम स्थान आने पर 2500.00 रुपये , पी एम श्री सेजेस डी.के.पी. स्कूल अंग्रेजी माध्यम द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर 2000.00 रुपये  व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कोटा को तृतीय स्थान मिलने पर 1500.00 रुपये नगद प्रदान किया गया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार स्वरूप  तीन शाला के प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार हेतु देय राशि प्रति टीम 1000.00 – 1000.00 रुपये प्रदान किया गया। जनसमुदाय सहित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बीईओ कोटा ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही बहुत हद तक अनावश्यक हो रहे आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।


निर्णायक मंडल से शिवकुमार साहू उप निरीक्षक थाना कोटा के द्वारा उपस्थित जनसमुदाय सहित छात्र छात्राओं से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को लेकर संबंधित करते हुए यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करने की अपील किए। समाज सेवी परिवहन सुविधा केंद्र के सूरज साहू द्वारा यातायात नियम के संबंध में चर्चा करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता के संबंध में जानकारी दिए।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि दुर्गेश साहू , पीएमश्री सेजेस डी के पी स्कूल के संस्था प्राचार्य राकेश कुमार दिग्रस्कर, संजय रजक उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल ,सुशील कुमार पटेल व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मिट्ठू नवागांव प्रदीप कुमार बंजारे व्याख्याता, श्रीमती शिवा मिश्रा राकेश कुमार साहू , रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, हेमंत साहू , राहुल साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं समुदाय से उपस्थित रहे। खंड स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल संचालन देवेंद्र सिंह ठाकुर शिक्षक पी एम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम डी के पी के द्वारा किया गया।

30 अगस्त को जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल होंगे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी।

Back to top button
error: Content is protected !!