

कोटा – आज़ादी के 79 वें महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला झिंगटपुर में शुक्रवार को हर तरफ़ देशभक्ति की छवि नज़र आई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

ग्राम झिंगटपुर के स्कूल प्रांगण में जनपद सदस्य शिवबाई नेताम, सरपंच दिलीप पोर्ते, उप सरपंच भरत यादव एवं पंचायत के पंचों तथा प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों के सानिध्य में गोंडवाना चैरिटी की ओर से कक्षा पहली से कक्षा 8वीं तक के बच्चों को कंपास, कॉपी एवं पानी पीने की बाटल का वितरण किया गया।

यह पहल न केवल बच्चों की शिक्षा में सहयोग करेगी, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान भी लाएगी।
आओ, आज़ादी के इस पर्व पर हम सब मिलकर शिक्षा और सेवा का संकल्प लें।





